Khurda Mela Madhepura

2021 के खुर्दा मेला में कौन कलाकार आने वाले है? Khurda Mela Ka Program 2021

खुर्दा का दुर्गा पूजा मेला 2021

मोहम्मद अली खुर्दा मेला दशहरा पूजा स्टेज शो प्रोग्राम करने के लिए आ रहे हैं

आदरणीय पाठक आप सभी का बहुत बहुत स्वागत करते हुए आज के इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे है की बिहार के प्रसिद्ध मेला यानि दुर्गा पूजा के सुअवसर पर लगने वाला खुर्दा का मेला या कहे तो पप्पू यादव का मेला जिसमे मनोरंजन के भरपूर व्यवस्था होती है .

खुर्दा का दुर्गा पूजा मेला 2021

दोस्तों आपके जानकारी के लिए यह बताना चाहेंगे की हर साल की भांति इस साल यानि 2021 में बड़ी धूम धाम और श्रद्धा पूर्ण से पप्पू यादव के खुर्दा मेला में दसहरा मेला 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मनाया गया है . जिसमे माता रानी का भभ्य मूर्ति बनी हुई थी . अगर पंडाल की बात करे तो बहुत ही सुन्दर और आधुनिक तरीके से बनाया और सजाया गया था .

खुर्दा मेला में सर्कस , मौतका कुँवा और बड़े बड़े रामझूला

खुर्दा मेला में सर्कस , मौतका कुँवा

 

दोस्तों मेला के दौरान अगर मनोरंजन के साधन की बात करे तो इस मेला यानि खुर्दा मेला में समुचित सुबिधा थी और अभी भी है यानि सर्कस , मौतका कुँवा और बड़े बड़े रामझूला , ब्रेक डांस झूला की व्यवस्था मेला बाद लगभग 25 अक्टूबर तक रहेंगी . तो आपलोग इस मेला में आकर भरपूर आनंद ले सकते है .

 

पप्पू यादव के मेला में कुस्ती का भी महाआयोजन

दोस्तों आपके जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की इस मेला में कुस्ती का महा आयोजन किया गया है जिसमे नेपाल , दिल्ली , हरियाणा , पंजाब और कई जगह के प्रसिद्ध लड़का और लड़की पहलमान अपना पहलवानी दिखा रहे है . यह कुस्ती 12 अक्टूबर से आरम्भ होकर 20 अक्टूबर तक चलेगी .

खुर्दा मेला में बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा के कलाकार आ रहे है

बॉलीवुड के फेमश गायक सलमान अली

दोस्तों बड़ी ख़ुशी की बात है की खुर्दा मेला में इस साल भी बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा के प्रशिद्ध कलाकार आ रहे है . इसबार बॉलीवुड के फेमश गायक सलमान अली आ रहे और अपना जलवा दिखाएंगे . यह कार्यंक्रम 17 अक्टूबर 2021 हो रही है . अतः आप सब निश्चित पधारे और प्रोग्राम का आंनद लीजिये .

अगर आप इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो निचे के लिंक पर क्लिक करिये.

Video Link

4 thoughts on “2021 के खुर्दा मेला में कौन कलाकार आने वाले है? Khurda Mela Ka Program 2021”

Comments are closed.